Video Calling | 12 Best Video Call Apps You Must Try 

Google Play Store पर बहुत से Video Calling Apps, Available है जिनसे हम Video Call कर सकते है But, आज हम आपके लिए कुछ नए Apps लाये है ।
Video Calling | 12 Best Video Call Apps You Must Try

आज टेक्नोलॉजी के ज़माने में Smartphones सबके पास है जिसकी Help से कोई भी व्यक्ति कुछ ही वक़्त में बहुत सारा काम एक साथ कर लेता है Smartphone की वजह से सबके काम पहले से बहुत ज्यादा आसन हो गए है। Smartphone की Help से हम अपने Daily Routine में बहुत कुछ कर सकते है जैसे Shopping, Banking, Communicating, etc… 3G, 4G और 5G जैसे बेहतर Mobile Data Network की वजह से Smartphone से Video Calls करना बहुत ही Popular हो गया है। So, Video Calling की वजह से हम दूर बैठे हमारे रिश्तेदार और दोस्तों से बात कर सकते है उन्हें देख सकते है।

Video calling एक New और Attractive Technique है। आज कल लगभग सभी तरह के Smartphone में High- Quality का Front-Facing Camera देखने के लिए मिल जाता है। अच्छे Camera और Internet की Help से हम Video Call कर सकते है। Video Call करने के लिए हमारे Smartphone में एक अच्छा Video Calling App होना बहुत जरुरी है और Video Call करने के लिए एक Important बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जिस व्यक्ति को Video Call करना चाहते है उनके Smartphone में भी वही Video Calling App हो जो आपके Smartphone में Install हो So, आज हम आपके लिए लाये है कौन सा Video Calling App आपके Smartphone के लिए Best होगा ।

Best Video Calling Apps :-

वैसे तो Google Play Store पर बहुत से Video Calling Apps, Available है जिनसे हम Video Calling आसानी से कर सकते है पर यहाँ हम आपके लिए कुछ नए Apps लाये है जिनका Use करके आप Video Call कर सकते है।

1. Video calling using Google Duo App :

Google Duo एक Simple और आसान App है जिसका Use करके हम हमारे Android Phone से Video Calling कर सकते है। Google Duo- Facebook messenger, WhatsApp या और Apps से अलग है जो हर चीज़ को थोडा अलग करने के लिए कोशिश करता है। Google Duo मुख्य रूप से Audio और Video Call के लिए Launch किया गया है जो Android और IOS Device पर काम करता है और बहुत सारे Features की Services यूजर को दी जाती है।

अगर आपको Group Video Call करना पसंद है तो आप Google Duo पर एक साथ 32 लोगो को Call पर Add कर सकते हो। इसमें Low Light Mode है जिसकी Help से हम उस Place पर भी Video Call कर सकते है जहाँ Light या Visibility की Problem हो Google Duo में एक बहुत अच्छी Quality है कि जब हम अपने दोस्तों से बात कर रहे होंगे So, आपका Video Call बीच में आपकी Permission के बिना कभी End नहीं होगा Because Google Duo बहुत जल्दी Connect हो जाता है और Slow Network Speed में भी अच्छे से काम कर सकता ।

Duo App से आप जितने भी Call करेंगे वो सभी Calls end-to-end encrypted रहेंगे। जिससे कोई दूसरा Person या Hacker आपकी बातो को न सुन पाए और न ही उन्हें Record कर पाए।

Firstly, Google Duo App को आप Google Play Store से Download या Install करे सकते है।

2. Connect with your friend using Discord App :

So, Discord एक Messaging App है जिसका Use करके आप किसी से भी बात कर सकते है और इसमें आप कोई भी Images, Videos, Links, Share कर सकते हो। Discord पर आप अपने पसंद का Server बना सकते हो और अपने Thoughts अपने दोस्तों या Fans से Share कर सकते हो । Discord आपको सभी Platforms पर मिल जायेगा जैसे की Android, IOS, Microsoft, Linus Etc….Discord एक ऐसा Platform है जहाँ आप अपनी Community और Friends के लिए एक अच्छा माहौल बना सकते हो। यहाँ पर आप एक दुसरे से Connect रह सकते है और Text Message, Click Here for Video Calling | 12 Best Video Call Apps You Must Try