Google Drive-क्या होती है इसे कैसे use करे ?
Hello, दोस्तों computershala की आज की post में हम आपके लिए लाये है GoogleDrive के बारे में वो सब कुछ जो हो सकता आप में से बहुत से लोगो को पता नहीं होगा आज के समय में File Store करने के लिए सबसे अच्छी Place है Google Drive So, हम सबसे पहले ये जानते है की आख़िर Google Drive होती क्या है (What is Google Drive?) और फिर हम आपको आगे बताएँगे की Google Drive के क्या फायदे है (Features of Google Drive) इसे क्यों इस्तेमाल किया जाता है (Why use Google Drive) Google Drive की Subscription Price कितनी है (Google Drive Subscription Pricing) Google Drive में Login कैसे करे (Google Drive Login or Sign in) आप Google Drive को कैसे access करे (How to Access Google drive)।
What is Google Drive ?
Google Drive एक free Cloud storage Service है जो Google के द्वारा यूजर को दी जाती है जो की यूजर को Files को Online store और access करने की Sevice provide करता है। जिसका use करके यूजर पाने device में Store Documents, Photos और दुसरे data को Cloud में Store कर सकता है। G Drive में बहुत से Features है जैसे कि Uploading Files, Creating Folders, Sharing Files या Files को Publicaly available बनाना Desktop और Smartphone में Client Sync करने के लिए helpfull है।
गूगल ड्राइव बहुत ही आसानी से Google की दूसरी Services और System के साथ connect हो जाती है जिसमे Google Docs, Gmail, Android, Chrome, YouTube, Google Analytics शामिल है So, इसके साथं गूगल ड्राइव यूजर को कई Free Web Based Application को access करने देता है। जिससे आप बहुत सी चीज़े कर सकते है जैसे की Document Create करना Spreadsheets, presentation बनाना और ऐसे ही बहुत सी Service provide करता है।
Why use Google Drive ?
आज के वक़्त में गूगल ड्राइव एक Popular Cloud Storage Service है गूगल ड्राइव 15 GigaBytes (GB) तक की free Storage Space सभी यूजर को Provide करती है अगर आपने अभी तक कोई Cloud based Storage service का use नहीं किया है So, आपको इसके Features को समझना चाहिए because, इन फाइल्स को यूजर कही पर भी और किसी भी वक़्त अपने computer से access कर सकता है इसके लिए बस Internet Connection की जरुरत होती है।
Drive में Data Store करने से हमारी बहुत सी Problem जैसे कि File को Email करना और उसे किसी USB Drive में save करना etc… इसके अलावा आप गूगल ड्राइव की फाइल्स को दुसरे लोगो के साथ आसानी से Share करने की Service देती है।
Features of G Drive
वैसे तो Google Drive के बहुत सारे features है but, कुछ best features के बारे में जानेगे :-
1. Easy Access
गूगल ड्राइव को आप को आप login करके किसी भी Device (Computer, Laptop, SmartPhone,) में आसानी से file access कर सकते है Other then this, अगर आप उन files को दुसरो के साथ Share कर सकते है अगर कभी आपका system Work न करे या System Fail हो जाए So, आप आपकी Files को Drive में safe रख सकते हो और आप दुसरे PC से उन Files को access कर सकते है।
2. Free Storage Space
आपका Desktop हो या SmartPhone हो सब में Storage limit होती है एक समय के बाद जब आपके device में data store हो जाता है तो उसमे space की समस्या आना Common है but, गूगल ड्राइव के Cloud Storage पर होने की वजह से आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है because, इसमें आप अपने Important Document जैसे photos, Videos, Documen, Files, etc…गूगल ड्राइव में आसनी से Save कर सकते हो।
गूगल ड्राइव अपने सभी यूजर को 15 GB तक की Free Storage सुविधा provide करती है जो की किसी भी आम यूजर के लिए बहुत होती है। अगर आपके data का storage 15 GB से ज्यादा है so, आप इसे ज्यादा storage के लिए Subscription plan लेना होगा।


0 टिप्पणियाँ