728X90

WhatsApp Payment | WhatsApp पर Payment कैसे करे ?

WhatsApp Payment | WhatsApp पर Payment कैसे करे ?

अब हम WhatsApp की मदद से ऑनलाइन Payment भी कर सकते है WhatsApp Payment उन सभी User के लिए बहुत ही मददगार होने वाला है |
WhatsApp payment

Hello, दोस्तों Computer Shala की आज की पोस्ट में हम आपके लिए लाये है WhatsApp Payment जी हाँ अब आप WhatsApp पर भी पेमेंट कर सकते हो। जैसा की हम सब जानते ही है की WhatsApp चलाना बहुत आसान है और ये सिर्फ India ही नहीं पूरी दुनिया में Use किये जाने वाला और पसंदिता Messaging App है। ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Use करने वाले Apps में से एक है WhatsApp की मदद से हम अपने Family के लोग अपने दोस्तों और दुसरे Relatives से जुड़े रह सकते है।

WhatsApp का Use वैसे तो हम Voice और Video call करने के लिए या फिर Message करने के लिए करते है। But अब हम WhatsApp की मदद से ऑनलाइन Payment भी कर सकते है WhatsApp Payment उन सभी User के लिए बहुत ही मददगार होने वाला है। So आईये हम जानते है की Actual में WhatsApp WhatsApp पर Payment कैसे करे ?

How to Setup WhatsApp Payment | WhatsApp Payment Setup कैसे करे ?

WhatsApp का use करके किसी भी Person को पैसे Transfer या फिर किसी Person के बैंक Account में Fund Transfer करने के लिए आपको Firstly, WhatsApp पर Payment Setup करना होगा जिसकी Process हम नीचे बता रहे है :-

  • WhatsApp Payment Process को Setup करने के लिए आपको Firstly, WhatsApp को Open करना है
  • अगर आपका WhatsApp पर Account नहीं है तो आपको उसे बनाना है।
  • Secondly, Account बनाने के लिए आपको उसमे अपना वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक के खाते साथ आधार Card से Link हो जिससे आगे चल कर आपको OTP पाने में आसानी हो।
  • After that, Account बना लेने के बाद आपको उपर Right Side में दिए गए 3Dots पर Click करना है।
  • WhatsAppआपको कुछ Option दिखायेगा जिनमे से आपको Payment वाले Option को Select करना है।
  • Then, नीचे की तरफ आपको Green कलर में New Payment का Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है।
  • After that, आपको Continue वाले Option पर Click करना है After this आपको Accept and Continue वाले पर click करना है।
  • ऐसा करने से आपको अलग-अलग बैंक के नाम बताये जायेंगे।
  • Then, आपको आपकी बैंक का नाम Select करना है जिस बैंक Account से आप WhatsApp से payment करने के लिए सेट करना चाहते है।
Also Read : How to share better quality images in WhatsApp
  • बैंक के नाम पर Click करते ही आपको नीचे की Side Verify वाला Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है After this WhatsApp आपके बैंक Account को Verify करेगा ।
  • After that इस नंबर से जुड़े सारे बैंक Account की List आपके मोबाइल की Screenपर आ जाएगी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Email

3/Gmail/feat-list