728X90

Access Locked Gmail Account | लॉक्ड Gmail Account को कैसे Access करे ?

Access Locked Gmail Account | लॉक्ड Gmail Account को कैसे Access करे ? 

कुछ ऐसे Tips जिससे आप Locked Gmail Account को वापिस Access कर सकते है अगर आप Access Locked Gmail Account को वापिस पाना चाहते है
Access Locked Gmail Account

Hello, दोस्तों Computer Shala की आज की पोस्ट में आपके आपके लिए लाये कुछ ऐसा जिससे आपको बहुत मदद मिल सकती है | बहुत बार ऐसा होता है जब हम हमारा Gmail account बना तो लेते है लेकिन हम उसका Password भूल जाते है और जब कभी हमे Gmail Password की जरुरत होती है तो हमें वो याद नहीं आता है कई बार गलत Password डालने से हमारा Account ब्लाक भी हो जाता है। जिससे हमारा Gmail Account Locked हो जाता है But you know that Access Locked Gmail Account को वापिस भी पाया जा सकता है।

हम हमारे Google Account या Gmail Account का Password याद न रखने की वजह से हमारे Google पर Upload किए गए Photos भी नहीं देख पाते है Because of this हम काफी बड़ी Problem में भी आ सकते है But आपको इसकी टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है।

यहाँ पर हम आपके लिए लाये है कुछ ऐसे Tips जिससे आप Locked Gmail Account को वापिस Access कर सकते है । अगर आप Access Locked Gmail Account को वापिस पाना चाहते है तो पोस्ट को आखिर तक जरुर पड़े।

How to Access Locked Gmail Account without Password ? Locked Gmail अकाउंट को बिना Password के कैसे Access करे ?

steps :

  • Firstly, Locked Gmail Account को बिना Password के Unlock करने के लिए अपने फ़ोन से Google account को Sign in करे ।
  • Still आप अपना Gmail Account का password भूल गए है तो आप sign in करने के लिए अपने Mobile Number का भी Use कर सकते है। जब आप Gmail में अपना Registered मोबाइल Number Enter करेंगे तब Gmail आपके Registered Mobile Number पर एक OTP भेजेगा जिसे आप Login करने के लिए Verify कर सकते है।
  • अपनी Recovery Email ID या मोबाइल Number का Use करे आप Recovery Email ID या Then Gmail Account पर Add किया हुआ।
  • Mobile number पर Password या OTP Details का Option भी Select कर सकते है So हमेशा ये Confirmकर के रखे की Link किया गया Account एक्टिव हो।
  • In fact,अगर आपको Recovery Account या Mobile Number याद नहीं है तो आप इसे google page पर Ways we can verify it’s you टैब पर भी Click कर के देख सकते है यंहा आपको दुसरे Option भी मिल जायेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Email

3/Gmail/feat-list