728X90

Common Problems With Printer | प्रिंटर प्रॉब्लम कैसे ठीक करे?

Common Problems With Printer | प्रिंटर प्रॉब्लम कैसे ठीक करे?

जब आप printer का उपयोग करते है तो आपके सामने कई समस्याएं आती है So, आज आप जानेगे कि कैसे इन common problems with printer को ठीक करे।
Common Problems with Printer


Printer एक computer hardware है जो output device है जिसका उपयोग hard copy के लिए और किसी भी document को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। Document किसी भी प्रकार का हो सकता है For example: text file, image, या दोनों का combination. But जब आप printer का उपयोग करते है तो आपके सामने कई समस्याएं आती है ये समस्याएं hardware, software या paper से सम्बन्धित हो सकती है। So, आज आप जानेगे कि कैसे इन common problems with printer को ठीक करे।

Also Read: Windows 10 Memory Leaks | Windows पर RAM Clean करने के 7 तरीके

Common Problems With Printer को ठीक करने के लिए हम आपको कुछ solutions बताएगे जो नीचे दिए गए है :-

1. The Printer Is Offline | प्रिंटर ऑफलाइन होना

पहली common problems with printer है जब कई बार आपका printer काम करते करते एक message देता है कि printer is not available या printer is not connected और यह काम नही करता है then आप इन तरीको से इसे ठीक कर सकते है।

  • Firstly, Check करे कि Printer on है और वो indicate कर रहा है कि वो no error displayed के साथ ready है।
  • सुनिश्चित करे कि connection (USB, Wi-Fi, या Bluetooth) काम कर रहा है।
  • Computer या printer की समस्या है या नही यह निर्धारित करने के लिए , यदि हो सके तो किसी अन्य computer से प्रिंट करने की कोशिश करे।
  • आप जिस printer और device से प्रिंट करने की कोशिश कर रहे है, उन दोनों को restart करे।
  • Printer के software और drivers को uninstall करे then reinstall करे।

2. Wi-Fi Printing Is Slow | वाई-फाई प्रिंटिंग धीमी होना

Shared Wi-Fi printer का उपयोग करके आपको घर में केवल एक ही printer की आवश्यकता होगी। यदि Wi-Fi signal में समस्या हो रही है So आपका काम बीच में रूक जाएगा, आपका Wi-Fi printer शुरू होने में ज्यादा समय लेगा या यहाँ तक कि mid-print को भी रोक देगा। Printer पर Wi-Fi signal की समस्याए किसी अन्य device से अलग नही है। Wi-Fi connection problem को ठीक कर सकते है।

Click to read Common Problems with printer

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Email

3/Gmail/feat-list