Digital Voter ID Card | घर बैठे कैसे बनाये और Download करे ? – Computer Shala

Digital Voter ID Card

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कैसे आप घर बेठे ही Digital Voter ID Card बना कर Download कर सकते है। So, जैसा की हम जानते है की वोट देना सब का अधिकार है। Election के Time में Voter ID एक Important Document है वोटर कार्ड Identity Proof होने के साथ नागरिको को वोट डालने की Permission भी देता है। ऐसे में अगर आपका वोटर आई डी कार्ड कही खो गया है या आपका वोटर आई डी बना नहीं तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत काम आने वाला है।

भारत के नागरिको के लिए Election Commission (चुनाव आयोग) ने Digital Voter ID Card e-EPIC (Electronic Electoral Photo Identify Card) Service दी है, Digital ID Card को e-EPIC कार्ड से भी जाना जाता है। So, जिससे आप अपने Computer और Mobile में Download कर के Print भी करवा सकते है e-EPIC Card को Election Commission (चुनाव आयोग) की तरफ से Format Form में Available करवाया जाता है। इस PDF फाइल को कोई भी Edit नहीं कर सकता है e-EPIC Voter Card पूरी तरह से Election (मतदान) में Valid (वैध) है। आप इस कार्ड को Photo ID कार्ड में भी Use कर सकते हो So, चलिए हम जानते है की कैसे e-EPIC Card के लिए अप्लाई करे और कैसे Download करे ?

Digital Voter ID Card के लिए जररुरी Documents

अपनी Age (उम्र) और Address (पता) Proof, करने के लिए किसी भी एक- एक Document का Use कर सकते है।

Age (उम्र) Proof के लिए Document

  • 10th Marksheet (10 वी की मार्कशीट)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
  • Pan Card (पैन कार्ड)
  • Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Passport (पासपोर्ट)
  • Passport size Photo (पासपोर्ट साइज़ फोटो)

Address (पता) Proof के लिए Document

  • Ration Card (राशन कार्ड)
  • Rent Agreement ( किराये का समझौता)
  • Water, Electricity, or Gas Bill (पानी, बिजली, और गैस बिल)
  • Bank Account Passbook (बैंक खाता पासबुक)
  • Passport (पासपोर्ट)
  • Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस)

Online वोटर आई डी कार्ड बनाना बहुत ही आसान है। आपको NVSP की Website पर नए वोटर आई डी कार्ड के लिए Form 6 पर क्लिक करना है। NVSP की Website पर नए वोटर आई डी कार्ड पर क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करना है। So, यह आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तक ले जायेगा। नीचे दिए गए कुछ Steps को Follow करके आप ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

Click to Online apply for Digital Voter ID Card