How to Save images from Pinterest in Hindi ?

अगर आपको Pinterest में कोई Image-Video पसंद आ जाता है आप उसे कैसे download करे How to Save images from Pinterest to gallery
How to Save images from Pinterest

Hello, दोस्तों Computer Shala की आज के पोस्ट में हम आपको बताएँगे आप Pinterest से Image को कैसे Save और Download कर सकते है (Save images from Pinterest) जहाँ तक Social media site की बात करे तो ज्यादातर लोग Facebook, Twitter और WhatsApp के बारे में ही जानते है But, Social media site सिर्फ इन्ही में सीमित नहीं है। Pinterest जैसी कई Sites है जो Social media को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रही है। Pinterest में भी आपको बाकि Social site की तरह Photos. GIF और Videos-share करने का feature मिल जायेगा। अगर आपको Pinterest में कोई Image-Video पसंद आ जाता है So, आप उसे कैसे download करे ये आज हम आपको बताएँगे (How to Save images from Pinterest to gallery)

So, Pinterest की Media फाइल को download करने का कोई Suitable Option नहीं है। जिसके लिए हमें किसी Third party app की Help लेना पढ़ती है जिससे हो सकता है download की गयी media फाइल पर third party app का कुछ effect पड़े But, ध्यान रखे की Pinterest Media File को download करने के लिए Pin Downloader सबसे अच्छा Tool है। यह एक Free Method है जिसका Use यूजर अपने Device में Install किये बिना भी कर सकता है। इसके अलावा आप अपने Smart Phone के साथ Desktop पर भी Use कर सकते है। (How to save images from Pinterest on mobile or Laptop)

इस Pinetrest App को दुनियाभर के करोडो लोग use करते है। जिनमे कुछ लोग अपनेBusiness को बढाने के लिए इसके साथ जुड़ गए है While कुछ लोग अपने entertainment के लिए इसका use करते है। वैसे देखा जाये तो यह भी Search engine की तरह काम करता है Because, इसके search box में कुछ चीज़ search करने पर उससे Related सभी photos और videos मिल जाते है।

How to save images from Pinterest to Gallery ?

Pinterest app से photo download करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको किसी Third party app और website की जरुरत नहीं पड़ती है However, बहुत से लोगो को इसकी Information नहीं होती है So , आज हम आपको बताने जा रहे है आप कैसे Pinterest से photos को अपनी gallery में save कर सकते हो (Save from pinterest) ।

  • Firstly, आपको अपना Pinterest App open करे और अपने accountमें Login करे।
  • Now, आपको जिस भी photo को download करना है उस पर click करे।