Online Pan Card | कैसे बनाये और Download करे ?
 Online Pan Card अगर हम बाहर से बनवाते है तो हमें इसकी Fees देना पड़ती है, और इस Process में 1 से 2 हफ्तों का Time लग सकता है
Online Pan Card

Computer Shala के आज के आर्टिकल में हम आपके लिए लाये है Online Pan Card से Related जानकारी। So, जैसा की हम जानते ही है कि PAN Card का Full Form Permanent Account Number (स्थाई खाता नंबर) है पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर Department द्वारा बनता है जो सिर्फ Life में एक ही बार बनता है। हाँ अगर किसी Person का Pan Card कही खो जाये तो उसे दुबारा बनवाया जा सकता है But, कोई 2 पैन कार्ड Issue नहीं करवा सकता।

Pan Card एक Important सरकारी Document के रूप में Use होने वाला Document है जो User को नया खाता खुलवाने, बैंक में लेनदेन, और Identity Proof में Use किया जाना वाला एक Important Document है।पैन कार्ड बनाना बहुत ही आसान है अगर हम बाहर से पैन कार्ड बनवाते है तो हमें इसकी Fees देना पड़ती है, और इस Process में 1 से 2 हफ्तों का Time लग सकता है So, चलिये हम Online Pan Card बनाना सीखते है । उससे पहले आपको पैन कार्ड में लगने वाले Documents के बारे में पता होना चाहिए।

पैन कार्ड में लगने वाले डॉक्यूमेंट :

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर (Aadhar Card to Link Mobile Number)

पैन कार्ड बनाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए Because, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जायेगा। अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से link नहीं तो आप Online पैन कार्ड नहीं बनवा सकते।

Mobile Number से Aadhaar Card कैसे लिंक करे :

  • Firstly, आपको Get Aadhaar के Section में Book an Appointment के Option पर Click करना है।
  • Secondly, आपको अपनी City/ State को Choose करना होगा।
  • After that,आपको Proceed to Book Appointment के option पर Click करना होगा।
  • Next, पेज में अब आपको अपना मोबाइल नंबर Enter करके Send OTP के Option पर Click करना होगा।
  • OTP Enter करने के बाद आपके सामने Aadhaar Card Update Form, Open हो जायेगा।
  • जिस मोबाइल नंबर को आप अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है उसे Enter करके Submit के Option पर Click करना है।
  • इसके बाद आप जिस दिन अपने पास के आधार केंद्र पर जाना चाहते है उसके लिए आपको पहले ही एक Slot Book करना होगा।
  • Lastly, आपको आधार कार्ड में किसी भी Update के लिए 50 RS. का Online payment करके Submit के Option पर Click करना होगा। After this, आपको इसकी स्लीप (रसीद) का Print Out प्राप्त (Receive) करके इसे अपने साथ आधार केंद्र पर ले जाना होगा।