Bit Locker क्या है, कैसे Use करे ?
Bit Locker टूल आपके Data को Offline Attacks से बचाने के लिए Useful टूल है,जिससे कोई आपकी Permission के बिना आपका Important Data Use न कर सके।
Bit Locker क्या है, कैसे Use करे ?

Hello, दोस्तों अगर आप एक Window User है तो आपने Bit Locker के बारे में जरूर सुना होगा आपने Windows Vista या फिर इससे नया Version Use किया है तो आपने इसे Control Panel में भी देखा होगा। यह पहली बार Windows Vista के साथ ही Launch हुआ था। ये Windows के साथ आने वाले Important Programs में से एक है बिट लॉकर के बारे में बहुत कम लोग जानते है, But अगर आप अपने Computer का Use अच्छे से करना चाहते हो तो आपको बिट लॉकर के बारे में पता होना चाहिए।

Bit Locker क्या है ?

Bit Locker Windows के साथ आने वाला एक ऐसा System Software (टूल) है जिसकी मदद से Disk Drivers जैसे Pen Drive, Hard Drive, etc… को Password लगा कर Encrypt किया जा सकता है। जिससे कोई आपकी Permission के बिना आपके Important Data को देख या उसे Use न कर सके। Bit Locker हर विंडोज के Variant या Version के साथ नहीं आता है।

बिट locker टूल आपके Data को Offline Attacks से बचाने के लिए Useful टूल है That means, अगर आपका Computer चोरी हो जाता है या आपकी Hard disk और Pen Drive चोरी हो जाती है और उसमे बिट लॉकर जैसी कोई encryption नहीं है तो आपका Data कोई भी easily Use कर सकता है बस उसको वह Hard Disk और Pen Drive अपने Computer में लगानी होगी But आपके Computer में बिट लॉकर Tool है तो कोई भी User Account का data easily Access नही कर सकता है इस सब के लिए ही बिट लॉकर बनाया गया है।

बिट लॉकर का ठीक से Use करने के लिए आपके Computer में TPM होना बहुत Important है Because, बिट लॉकर इसी के Base पर काम करता है। TPM का मतलब Trusted Platform Module है। यह एक Chip होती है जो Security Methods के काम में ली जाती है। इसे अपने PC में Check करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे :-

  • Firstly, Windows Key और X साथ में दबाये।
  • Secondly, Menu में Device Manager Open करे।
  • अब Device Manager में Security Device देखे और उसको Tap करके देखे अगर आपके Computer में TPM Version 1.2 से ज्यादा है तो आप Bit Locker का Use कर सकते है।

बिट लॉकर रिकवरी क्या है ?

जैसा की हम जानते है की Bit locker Drive को Password की मदद से Encrypt करता है, But क्या होगा अगर आप अपने Bit locker का Password भूल जाये.. और आपकी Drive में रखा Data Important है तो आपका सारा Data चला जायेगा But, Bit locker में इसका पूरा ध्यान रखा गया है Bit Locker Recovery Key के Form में , आप जब भी किसी Drive को Encrypt करते है तो Encrypt होने के बाद आपको एक Key मिलती है अगर नहीं मिलती है तो आपको वंही पर इसको Generate करने का Option मिल जाता है इसे आपको एक Safe Pen drive, Cloud drive या हो सके तो इसका Print out निकाल लेना चाहिए, Because अगर आप Password भूल जाते है तो आपके पास Bit Locker में Recovery Key Enter करने का Option भी रहता है जिसे डालकर आप Drive को Unlock कर सकते है।

Also Read : Mobile Hotspot Not Working – 9 Things to Try

बिना TPM के Bit Locker कैसे Use करे :-

  1. Firstly, Windows Key और R एक साथ Press करके Run Open करे और gpedit.msc Type कर के Enter Press करे।
  2. Open हुए Window में सबसे पहले Administrative Templates के अन्दर Windows Components Open करे फिर Bit Locker drive Encryption में Operating System Drive Open करे।
  3. Right Side में Require additional authentication at startup पर Right क्लिक करे।
  4. अब Open हुए Dialog में Enable पर Click करके “Allow Bit Locker Without a Compatible TPM “ पर Click करके OK कर दे।