Android Mobile Use करने वाले हर यूजर के मन में ये Question जरूर आता है की मोबाइल को जल्दी कैसे Charge करे। ये सवाल आपके मन में भी होगा की क्या कोई ऐसी Trick है जिसे मोबाइल जल्दी चार्ज हो जाये लोग अक्सर मोबाइल के जल्दी चार्ज न होने की वजह से भी परेशान हो जाते है But, आज कल के Android Phones में कभी-कभी मोबाइल चार्ज की भी Problem देखने के लिए मिलती है। So, जिसकी वजह से यूजर परेशान हो जाते है की कही उनका फ़ोन ख़राब तो नहीं हो गया। (Charge Mobile)
But, अगर आप कुछ Tips को Follow करे तो आप अपना फ़ोन जल्दी से चार्ज कर सकते है । So, क्या करने से मोबाइल जल्दी चार्ज होगा, क्या करने से मोबाइल चार्ज होने में 2-3 घंटे ना लगे? क्या करने से मोबाइल 1 घंटे में चार्ज हो जाये ? So, चलिए जानते है उन Tips and Tricks के बारे में :-
Top 10 ways to Charge Mobile Fast :
1. Brightness कम रखे :
Firstly, मोबाइल चार्ज करते समय हो सके तो मोबाइल का Brightness कम रखे। Brightness कम रखने से आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होगा।
So, ऐसा करने से आपको Eyes में भी कोई Effect नहीं होगा। Brightness ज्यादा रखने से Battery का ज्यादा Use होता है, जिसे मोबाइल चार्ज होने में बहुत वक़्त लगता है Brightness को जितना ज्यादा बढाकर रखेंगे मोबाइल उतना ज्यादा देर से चार्ज होगा और Brightness जितना कम करके रखेंगे मोबाइल उतना जल्दी चार्ज होगा।
2. Charge करते वक़्त मोबाइल का Use नही करे :
बहुत से लोग अपने मोबाइल के बिना नहीं रह पाते है उन्हें मोबाइल चार्ज करते वक़्त भी मोबाइल चलाने की आदत होती है। चार्ज करते वक़्त मोबाइल का Use करने से Battery पर भी फर्क पड़ता है। आपका मोबाइल कितनी देर में चार्ज होगा ये इस बात पर भी Depend करता है कि चार्ज करते वक़्त आप मोबाइल में क्या कर रहे हो। अगर आप मोबाइल चार्ज करते Time, Game खेलेंगे, Movie देखेंगे, Music सुनेगे, या फिर बात करेंगे So, आपका मोबाइल बहुत देर में चार्ज होगा। Charging Time में Internet चलाने से या कुछ Movie, Music, या Video Download करने से मोबाइल बहुत देर में चार्ज होता है। So, Phone को चार्ज करते Time मोबाइल में कुछ Use न करे।
3. गलत Charger से मोबाइल चार्ज नही करे :
अगर आप अपना मोबाइल अच्छे से चार्ज करना चाहते हो तो हमेशा Original Charger का ही Use करे। Original Charger मतलब जो मोबाइल Purchase करते Time साथ में आया था, उसी Charger का Use करे। मोबाइल Discharge होने पर बहुत लोग गलत Charger से मोबाइल चार्ज करने लग जाते है But, जिसकी वजह से उनका मोबाइल देर से Charge होता है। हमेशा ध्यान रखे की मोबाइल चार्ज करने के लिए उसी मोबाइल के चार्जर का Use हो।
0 टिप्पणियाँ