Google Duo क्या है ? जाने इसके Feature और Advantage क्या है ?

Hello, दोस्तों क्या आप जानते हो की Googleकी Video Calling App Google Duo क्या है ? इसके Features क्या है ? और इसका Use कैसे किया जाता है ? Video Calling Smartphone में एक बेहतरीन Feature है। जिससे आप किसी भी व्यक्ति के साथ Online बात चीत कर सकते हो। But, अगर हम Experience की बात करे तो हो सकता है दुसरे Apps का Use करने से आपको Calling के दोरान परेशानी हुई हो उस वक़्त ये बहुत ही Complicated और Frustrating Experience बन जाता है। वैसे तो Internet पर बहुत सारे Video calling App Available है But, Google Duo App की बात ही कुछ अलग है ये पूरी तरह से Free होने के साथ-साथ इसमें बहुत सारे Features है जो इस App को दूसरी Apps से अलग बनाते है।
So, आज हम आपको बताएँगे की Google duo क्या है और आप इसका use कैसे कर सकते हो ? इसमें क्या नए-नए Features है, जिनका Use आप Video calling के लिए कर सकते हो।
Google Duo क्या है ?
Google Duo एक Simple और आसान App है जिसका Use करके हम हमारे Android Phone से Video Calling कर सकते है। Google Duo- Facebook messenger, WhatsApp या और Apps से अलग है जो हर चीज़ को थोडा अलग करने के लिए कोशिश करता है। Google Duo मुख्य रूप से Audio और Video Call के लिए Launch किया गया है जो Android और IOS Device पर काम करता है और बहुत सारे features Services यूजर को दी जाती है। जिसे आप अपनों के साथ समय बिता सको Technology की मदद से।
एक समय था जब Face time ने अपना Debut किया था Mac और IOS Environment में, उस वक़्त उसे Competition करने के लिए कोई भी Competitors नहीं था पूरे market में जो की Simless Connectivity Offer कर सके। उसके कुछ सालों के बाद ही Google ने अपना ये बेहतरीन Video Calling App को Launch किया जिसने की पूरी तरह से सभी Traditional App और Service को बदल कर रख दिया।
Gooogle Duo के Features क्या है ?
Google Duo में बहुत Cool Features है जिनके बारे में बहुत से Users को बहुत कम ही पता है अगर आप इन Features के बारे में नहीं जानते है तो आपको पता होना चाहिये जिससे आप इस App का Full Use कर सकते है।
1. Receiver के Phone में Gooogle Duo App का होना जरुरी नहीं :
दूसरे Video Calling App जैसे की WhatsApp और Apple के Face time App पर Call करने के लिए दोनों Users के पास App का होना जरुरी है। But, Google Duo में ऐसा नहीं है Google Duo से Call करने के लिए आप अपने Contact List में उस Person से भी Connect हो सकते है जो Google Duo App का Use नहीं कर रहे है। Google Duo इसके लिए Google Play के App Preview Messaging का Use करता ही But ये सिर्फ Android Phones पर ही Possible है।अगर Receiver के पास Latest Android SmartPhone है जिसमे Google Play Store का Latest Version है So, आपको उस User का नाम आपकी Contact LIst में दिख जायेगा। अगर Contact List में Receiver का नाम नहीं Show हो रहा है So, आपको उन्हें Google Duo App को Download करने के लिए कहना होगा।
अगर Receiver के पास Latest Android SmartPhone है जिसमे Google Play Store का Latest Version है So, आपको उस User का नाम आपकी Contact LIst में दिख जायेगा। अगर Contact List में Receiver का नाम नहीं Show हो रहा है So, आपको उन्हें Google Duo App को Download करने के लिए कहना होगा।
2. Google Account का होना जरुरी नहीं :
बहुत बार हम किसी भी Google Service का Use करते है So, उनके लिए Google Account का होना जरुरी है But, Google Duo में ऐसा नहीं है। इसका Use आप सिर्फ Mobile Number की Help से कर सकते हो WhatsApp की तरह यहाँ भी आपको खुद को Register करने के लिए Mobile Number और Country Code की जरुरत होगी।
Click here for Google Duo क्या है ? जाने इसके Feature और Advantage क्या है ?
0 टिप्पणियाँ