Facebook par Strangers ko kyo nahi jodna chahiye?

आप Facebook Use कर रहे हो So, आपकी Security , First Priority होना चाहिये आज हम आपको बताएँगे की अजनबियों को Facebook पर क्यों नहीं जोड़ना चाहिये

Why you shouldn't add strangers on facebook
computershala.com

Hello, दोस्तों Computer Shala की आज के Post में हम आपके लिए लाये है की आपको Facebook में Strangers को क्यों नहीं Add करना चाहिए जैसा की हम सब जानते है की Facebook Social Media का एक बहुत बड़ा Platform है। Social Networking Site Facebook बहुत से लोगो की Life का एक Important Part बनते जा रही है जिसे हर व्यक्ति Use करता है और आप तक(दुसरे User तक) आसानी से पहुच सकता है।

आप Social Media पर अपने विचार रख सकते है But ये कोई नही जानता की दूसरा व्यक्ति आपसे दोस्ती करके क्या पाना चाहता हो। आप कोई भी Social Platform Use कर रहे हो So, आपके लिए आपकी Security और Safety, First Priority होना चाहिये। So, आज के इस Post में हम आपको बताएँगे की आपको अजनबियों को Facebook पर क्यों नहीं जोड़ना चाहिये।

Why you Shouldn’t add Stranger on Facebook :

1. Risk of Identity Theft on Facebook :

हम Facebook पर बहुत सी Posts, Photos Upload करते है बहुत से Users अपनी Life के अच्छे पल भी अपने दोस्तों के साथ Share करते है। Facebook पर आप कितने भी Photos और Memories अपने दोस्तों के साथ Share कर देते हो। वहां पर आपका पूरा Data Upload रहता है So, कोई व्यक्ति आपका Data Save करके अपने फायदे के लिए उसका Use करता है तो इसे पहचान की चोरी कहा जाता है। इस तरह से Fraud और Hackers आपकी पहचान चुरा लेते है But एक Stranger पर Profile चुराने का Crime लगाना मुश्किल हो जाता है So, Strangers पर जल्दी भरोसा न करके आप इस Problem से बच सकते है।

2. Impariment of the Privacy of your Friends :

हमारे Facebook Profile में हमारे Relatives और Friends अपनी Posts के लिए हम पर भरोसा करते है But, Strangers को Add करने में सबके Thought अलग-अलग हो सकते है। Strangers की Friend Request Accept करने से न केवल उन्हें आपकी Information मिलती है। But, आपके Friends की भी Information उस अनजान Person पास चले जाती है So, आप जब भी कोई Story और Posts को Publish करे तो एक-दुसरे की Information को Checks-in में ध्यान रख कर Tag करे।

3. Access to Harmful Links on Facebook :

So, जैसा की आप सब जानते है की लोगो ने अपने PersonalAccount, Hack होने की वजह से इसका विरोध किया था। Fishing और Hacking Scams को सब लोग जानते है जिस वजह से अनजान लोगो से दोस्ती करना Harmful हो सकता है।

Click Here for Why you Shouldn’t add Stranger on Facebook