Tips to Increase Laptop Battery life:
Hello, दोस्तों आज के Article में हम आपके लिए लाये है की आप कैसे अपने Laptop की Battery का Backup ले सकते है। आज कल हर कोई अपने साथ laptop ले कर ही चलता है जिसे अगर उन्हें कभी Computer से Related काम पड़े तो User उसे Easily कर सके But बहुत बार ऐसा होता है जब हमारे Laptop की Battery ही साथ छोड़ देती है। जिसकी वजह से हमारे कई काम नही हो पाते बहुत से User के मन में Questions रहते है की क्या कोई ऐसे Tips और Tricks है जिनकी मदद से उनके Laptop की Battery अच्छा Backup दे। जिससे जरुरत वक़्त User अपना काम आसानी से खत्म कर सके So, चलिये हम सीखते है की कैसे हम हमारे Laptop की Battery लाइफ बढाये। (Tips to Increase Laptop Battery life)
Tips to Increase Laptop Battery life
अगर Laptop को सही तरीके से Use ना किया जाये तो इसकी Battery बहुत जल्द खत्म होती है और ये ख़राब भी हो जाती है So, हमें Laptop की New Battery लेना पड़ती है।
1. Laptop का Brightness कम रखे :
Laptop की Brightness जितना हो सके उतना कम रखिये जिसे आपके Laptop की Battery तो अच्छा Backup लेगी ही साथ ये आपके Eyes के लिए भी सही रहेगा। इसे आपकी Eyes में भी कोई Problem नहीं होगी। Brightness कम रखने से आप अपने Laptop की Battery Life को काफी हद तक Save कर सकते हो। So, जितना हो सके अपने Laptop की Brightness को कम रखिये।
2. Power Setting को बदल कर रखे :
Battery के अच्छे Backup के लिए आपको आपके Laptop का Power Management सही रखना चाहिए। इसके लिए Firstly, अपने Laptop के Control Panel में जाये। वहाँ Power Option पर जाये और अपनी Need के According Power Setting Choose करे। इस Tips से भी आप अपने Laptop Battery बचा सकते हो।
Also Read : Email Management Tips in Gmail
3. Bluetooth और WIFI बंद रखे (Tips to Increase Laptop Battery life):
आप जब भी Bluetooth और WIFI का Use करे तो उसका काम खत्म हो जाने के बाद उसे बंद करने का भी ध्यान रखे। Because, Bluetooth और WIFI के On रहने से भी Battery जल्दी खत्म होती है और अच्छा Backup भी नहीं दे पाती है।
0 टिप्पणियाँ