Hard Disk Problems and Their Solution:

Hard Disk Problems and Their Solution


 Hard Disk में सभी Filesको Collect कर के रखा जाता है जिससे User कभी भी उन Files को देख सके But कभी-कभी Hard Disk सही से काम नहीं करती

Computer Shala की आज की पोस्ट में हम आपके लिए लाये है Hard Disk में होने वाली Problems और उनके Solution। Hard disk किसी भी Computer का एक बहुत ही Important Element है। Hard Disk को Hard Disk Driver (HDD) भी कहा जाता है जैसा की हम जानते है की Hard Disk एक Non-Volatile Memory Hardware Device है। Hard disk का काम Computer Data को Permanently Store और user की जरुरत के हिसाब से Retrieve करना होता है।

हार्ड डिस्क में सभी Files को Collect कर के रखा जाता है जिससे User कभी भी उन Files को देख सके But कभी-कभी ऐसा वक़्त भी आता है जब हार्ड डिस्क सही से काम नहीं करती। ऐसी Situation में आप Data Files को Access नही कर पाते है। ये Situation में आप आपका पूरा Data खो सकते है इस Condition को Hard Disk Failure कहा जाता है।

So, चलिए हम हार्ड डिस्क में होने वाली कुछ Problems और उनके Solution के बारे में जानते है

Hard Disk Problems and Their Solution :

A. Hard Disk Corrupted files :

कभी कभी User हार्ड डिस्क में Store File को Access नहीं कर पाते है Because, Operating System ठीक से Boot नहीं हो पाता है। इसका Main Reason System को Proper तरीके से Shut Down न किया जाना होता है। ये Problem या तो हमसे होती है या फिर Suddenly Power Off हो जाने की वजह से, Corrupt Software का Use करने की वजह से Computer Suddenly बंद हो जाता है जिससे हमारी Files Damage हो सकती है।

Solution :

  1. हमेशा Proper तरीके से System को बंद करे।
  2. अपने हार्ड डिस्क में Suspicious Software and Malicious Programs को Install न करे। 

    Click here for Hard Disk Problems and Their Solution.....