Google Web Stories - कैसे बनाये WebStories, किस Plugin को करे Use

Google Web Stories - कैसे बनाये WebStories, किस Plugin को करे Use:
What is Google Web stories

दोस्तों आज की computershala की post में हम आपके लिए लाये है Google Web Stories के बारे में वो सुब कुछ जो आपको अभी तक शायद नही पता होगा | आज के समय में blogging industry में सुबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक है Google Webstories | So, हम सबसे पहले ये जानते है की आखिर यहाँ Web Stories होती क्या है (What Are Google Web Stories?) और फिर आगे हम आपको बताएँगे की इन Google Web Stories के क्या फायदे है (Benefits of Google Web Stories) , इन्हें create कैसे किया जाता है (How to Create Google Web Stories), किन tools या plugin का use किया जाता है (Plug-in or Tools to Create Google Web Stories), Publish कैसे किया जाता है (How to Publish Google Webstories) और यहाँ Web Story दिखाई कहा देती है (Google Discover Stories) | हम यहाँ आपको कुछ example stories भी बताएँगे (Google Webstories Example) |

Google Web Stories क्या होती है ?

Google Web Stories पोपुलर stories का एक web based version हैं, जो video, audio images, animation और text को मिलाकर बहुत ही शानदार तरीके से बनाया जाता है | Stories को Google Search और Google App के माध्यम से देखा जा सकता है और IOS या Android के माध्यम से download भी किया जा सकता है। आप उन्हें अपने स्वयं की website के web page में भी embed कर सकते हैं। और पूरे internet पर independently share भी कर सकते हैं, या उन्हें platform पर एम्बेड कर सकते हैं। webstories किसी भी एक plateform के लिए नही है यहाँ open web stories है |

Social media stories और Google web stories के बीच अंतर यह है कि आपकी stories और उनके content आपके under में रहेते है और आपके ही द्वारा होस्ट की जाती है, न कि उस social media plateform पर जिस पर उन्हें publish किया गया है, इसके अलावा आप अपनी Google web stories में link, call to action और Google Ad wards को भी Add कर सकते है |

Also Read : 12 Best Video Call Apps You Must Try

Benefits of Google Webstories

Google Web Stories को create करने के लिए उसका format और उसे बनाने के लिए बहुत से आसान से tools, marketer के लिए इसका सबसे बड़ा benefit है |

इसके कुछ टॉप 10 लाभ नीचे दिए गए है |

  • Stories आप की website पर ही publish होती है so content का copyright भी आपके पास ही होता है |
  • Google इन stories को montize करने की सुविधा भी देता है ,और हाल ही में Google ने Adsense या Ad Manager के द्वारा एक programmatic ad solution..Read more