How to Download Photo or Video from Instagram without any App?
Hello, दोस्तों Computer Shala की आज की पोस्ट में हम आपके लिए लाये है आप कैसे Instagram से photo Download कर सकते है (How to Download Photo or Video from Instagram) इसमें कोई शक नहीं है की Instagram दुनिया में सबसे ज्यादा Use किये जाना वाला Social Media Platform बनता जा रहा है। जब users कोई photos-videos अपने followers के साथ share करते है और उन पर like और Comment करते है But, जब बात उन्हें Save करने की आती है So, यह करना थोडा मुश्किल होता है Instagram privacy Policy की वजह से User के पास Instagram से Insta Photos Download करने का option नहीं है But, DownloadGram नाम का Instagram Photo Downloader Tool है। जिसका use करके Instagram photo video को Download करना बहुत ही आसन है।
जिससे यूजर आसानी से कोई भी photos और videos को Online download कर सकता है और बिना किसी app को Install किये आप आसानी से photos और Videos को download कर सकते है।
What is DownloadGram Insta Photo Downloader?
DownloadGram यूजर के लिए पूरी तरह से Free Online Instagram Downloader Tool है। जिससे आप बहुत ही आसानी से और जल्दी से Instagram Photos और Videos- reels को download करने में मदद करता है। So, DownloadGram सभी users के लिए user- friendly है जो आपको IOS, Android, I-Phone, I-Pad, Windows, Mac, Linux, और Tablet – Computer जैसे और भी Device में Instagram से photos और Video को download करने और Videos को Save करने की permission देता है।
यह DownloadGram किसी भी Web- Browser के लिए काम करता है। DownloadGram एक बहुत ही अच्छा Tool है, जिसे यूजर किसी भी Web- Browser Chrome, Firefox, Opera, Safari, CM, Dolphin, UC, etc.. से Instagram Photo और Videos को आसानी से Download कर सकता है। But, ध्यान रखे की Downloadgram का Use सिर्फ Public Account पर ही किया जा सकता है। DownloadGram Private Account पर काम नहीं करता है So, आप किसी भी Private Account का Photo और Video Download नहीं कर पाएंगे।
Why Use DownloadGram ?
जैसा की हम जानते है की Instagram दुनिया में सबसे ज्यादा Use किये जाना वाला Social Media प्लेटफार्म है। यहाँ 24Hrs. में 100 Million से भी ज्यादा photos और videos Upload किये जाते है। So, आप इसे ही अंदाज़ा लगा सकते हो ये कितना बड़ा platform है। दुनिया भर में बहुत से लोग Instagram का use Selfie-photo , Nature-image, Video-Clip, Photo- Video का Album और IGTV पर live Stimming share करने के लिए करते है।
But, Instagram अपने Users को platform से Memory card या hard disk में Instagram photo और videos को offline save या download करने की permission नहीं देता है। So, अगर आप सही में Instagram से photo और video को download करना चाहते है So, आपको DownloadGram ...Read more
0 टिप्पणियाँ