Pin Instagram Posts | इन्स्टाग्राम में आया नया फीचर ? 

आज की post में हम आपके लिए लाये है Instagram interesting feature- Pin Instagram Posts जिसे आप अपने Profile को और attractive सकते हो।
Pin Instagram Posts

Hello, दोस्तों ComputerShala की आज की post में हम आपके लिए लाये है Instagram new Features जिनका use आप आसानी से कर सकते हो। Social Media पर Interesting Post create करने के लिए वैसे तो बहुत कुछ है जिनका use करके हम अपनी पोस्ट को सबसे अलग बनाने का प्रयास करते रहते है। आज कल देखा जाये तो Instagram हर कोई व्यक्ति use कर रहा है और उसमे अपनी पोस्ट और Reels को नया मोड़ भी दे रहा है। कई बार हम post-reel के views और engagement check करते है Kevin systrom अपने इस app को और ज्यादा Attractive बनाने की कोशिश कर रहे है। जिसे उनके यूजर अपनी Profile और ज्यादा attractive बना सके So, उन्होंने आपकी 3 post के View बढ़ाने के लिए आपकी help करने का एक New Updates (Instagram New Updates) लाये है। (Pin Instagram Posts)

Instagram ने Grid Pinning start की है (Pin post on Instagram) जिसका use करके आप अपनी Profile Grid के Post Section में अधिकतम 3 post को pin करके रखने की permission देता है अपनी post को अपने Instagram Profile Grid पर कैसे Pinकरें (How to Pin Instagram Post) और आपको ऐसा क्यों करना चाहिए (Why You Should Pin Instagram Posts to Your Profile) यह जानने के लिए पूरा Article जरूर Read करे।

Also Read : Google Web Stories – कैसे बनाये WebStories, किस Plugin को करे Use

Instagram आपको अपनी Profile Grid में 3 posts या Reels को pin करने दे रहा है इस Feature की announcement, Instagram के प्रमुख Mosseri ने Twitter पर की जिन्होंने इसे अपनी Profile experience को Control देने के तरीके से समझाया Instagram की Story Highlight पर हर बार new add करने पर उसके serial नंबर बदल जाते है but, pin की गयी post आपके Grid Section में तब तक रहेगी। जब तक की आप उन्हें Change या delete नहीं कर देते Grid Pinning के साथ App ने New Instagram Reels Services को भी Roll Out किया है जिसमे आप अपनी खुद की audio, Stickers add और बहुत कुछ कर सकते हो।

इन्स्टाग्राम की Grid Pinning Feature का use करने के लिए, Confirm करें कि आपके phone में App का New Version Install है।

How to Pin Instagram Post on your Profile

आप कुछ ही Steps में Post को अपने Instagram Profile Grid Pin कर सकते है :-

  • Firstly, अपने phone में Instagram app open करे।
  • Mobile Screen के नीचे Right -Corner में अपने Profile Image पर Tap करे।
  • After that, उस post पर पर Tap करे जिसे आप Pin करना चाहते है