Video Cannot be Played in Google Drive कैसे ठीक करे ?

 आपमें से बहुत से लोग Google Drive में Video cannot be played समस्या का सामना कर रहे होंगे आज हम आपको बताएँगे इसका Troubleshooting solution
Video cannot be played

Hello, दोस्तों Computer shala की आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे Google Drive में “This Video Can’t be played” का Troubleshooting solution।हाल ही में आपमें से बहुत से लोग Google Drive में “Video cannot be played” जैसी समस्या का सामना कर रहे होंगे। गूगल ड्राइव डाटा, फोटो, और विडियो को Store करने का सबसे अच्छे Application में से एक है But, कभी कभी गूगल डिस्क पर विडियो प्ले करते टाइम कुछ समस्याए होती है। Usually, आपको बहुत से Error का सामना करना पड़ता है जैसे :- This Video cannot be played और Oops ! There was a problem playing this video.

Well, आप में से बहुत से लोग Google Search करते है जैसे मैं Android पर गूगल डिस्क से Video कैसे चलाऊ (How do I play videos from Google Drive) ? क्या गूगल ड्राइव विडियो की Quality को ख़राब करता है (Does Google Drive ruin video quality) ? क्या गूगल डिस्क विडियो चला सकता है (Can Google Drive play Videos) ? मैं गूगल डिस्क पर mp4 फाइल कैसे चला सकता हूँ (How do I play mp4 Files on Google Drive) ? गूगल ड्राइव विडियो हमेशा के लिए load क्यों हो रहा है (Why Google Drive video loading forever) ?

Also Read : Google Drive-क्या होती है इसे कैसे use करे ?

आप गूगल ड्राइव पर Playback Error को कैसे ठीक करते है (How do you Fix playback error on Google drive) ? मेरे विडियो गूगल डिस्क पर क्यों नही चलेंगे (Why won’t my videos play in Google Drive) ? बिना डाउनलोड किए गूगल ड्राइव पर विडियो कैसे चलाये (How to play video in Google Drive without Downloading) ? क्या गूगल ड्राइव mp4 चलाती है (Does Google Drive play mp4) ? गूगल डिस्क किस विडियो के फॉर्मेट का Support करती है (What video Format does Google Drive Support) ? किसी विडियो के प्रोसेस में गूगल डिस्क को कितना समय लगता है (How long does it take google Drive to process a video) ?

So, आप पहले से ही जानते है की गूगल ड्राइव को कैसे access, record और play करना है आप में से कुछ लोग log in होने के वक़्त मोबाइल में YouTube या Web application पर विडियो देख लेते है but, कुछ कारण की वजह से कुछ लोग Google Drive mp4 Web account में विडियो नहीं देख पाते है क्युकी उनके device में error आती रहती है जैसे : This Video cannot be played और Oops ! There was a problem playing this video इस Google Drive error के पीछे कई reasons हो सकते है So, आईये हम इस error के कुछ बेहतरीन Solution का पता लगाये :

Solution of Google Drive Video Cannot be Played :

1. Internet Connectivity :

Firstly, अपना Internet Connection check करे।

आपके Cloud Storage में Store Video चलाने के लिए गूगल ड्राइव को स्थिर (Stable ) और High Speed Internet की जरुरत होती है So, अगर आप Slow Speed Internet या Fluctuating Network में विडियो चलाते है So, आपको इन समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आपको Doubt है की आपके पास Internet Speed की समस्या है So, अपनी WiFi Speed और Mobile data को test करे But, अगर आपकी internet Speed ठीक है So, अपने Router को Reset करने और अपने Connection को Refresh करे।

2. Supportive type of Video File in G Drive (Video Cannot be Played) :

गूगल डिस्क बहुत से Video Format का support करती है but, सभी नहीं However आप यहाँ पर किसी भी format में Video Upload कर सकते है यह सिर्फ Relevant Format को ही play करेगा।

जिन Video format को आप Google Drive पर चला सकते है। उनमे 3GPP, AVI, FLV, MPEG4, MPEG-PS, MOV, MTS, WEBM और WMV शामिल है अगर गूगल ड्राइव आपके विडियो को support को नहीं करता है So, बस use दुसरे format में Convert करे और इसे फिर Google Drive पर upload करे।

3. Video is not Corrupted (Video Cannot be Played) :

आपकी Video File Corrupted हो जिसकी वजह से आपको “Video cannot be played in Google Drive” का error आया हो ऐसे में जब आप Video को download करते है So, आपके Computer पर Video भी न चले।

यदि Problem किसी Corrupted Video के कारण है So, चिंता न करे कई Video Repairing tool है जो Corrupted File को Repair करने में आपकी help करेगा। इसमें सबसे अच्छी बात यह है की इनमे से ज्यादातर tool WMV, AVI, MKV, FLV, MPEG, Mp4 और दुसरे format के Video को ठीक कर सकते है।

Click to solve Video cannot played error