Gmail App में होने वाली Email Sync Problem को कैसे करे Solve ?

 आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे आपके Gmail account में होने वाली Sync problem का Complete solution जिसे आपकी problem solve हो जायेगी
Gmail App में होने वाली Email Sync Problem को कैसे करे Solve

Hello, दोस्तों ComputerShala की आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे आपके एंड्राइड के Mails Gmail पर Sync क्यो नहीं हो पा रहे है (Why Email Stop Syncing on Android) । Android smartphone को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि Phone के Contact, Calendar और Photo व दूसरा data Google account के साथ Sync हो जाता है। So, जिससे कि जब फोन बदलें तो पूरा डाटा नए फोन में हो।

परंतु कई बार लोगों से यह शिकायत सुनने को मिली है कि उनके फोन में सिंक के दौरान समस्या हो रही है। आपका phone घंटो से Silent पड़ा है और आपके phone में आने वाले Email का कोई Sound नहीं आ रहा है So आपके लिए ये problem ला सकता है आपका Android phone Email Sync नहीं कर रहा है So, जिसकी वजह से आपको अपने device पर कोई भी Message Received नहीं हो रहे है (Sync problem in Gmail App)।

इस तरह की problem से आप अपने Important Mails को Miss भी कर सकते है अगर आप इस problem को जल्दी solve नहीं करेंगे तो ये आपके Emails के लिए खतरनाक होई सकता है। जब आपके Email Android device में sync नहीं पा रहे है so, आप ऐसी Condition में नीचे दिए गए Steps को follow कर सकते है :-

Troubleshoot Sync Problem in Gmail App

1. Confirm करे की automatic Email Sync Enable है (Sync problem in Gmail) :-

ज्यादातर Email में Automatic Sync enable होता है जिससे आप बिना किसी problem के Email Receive कर सके However अगर आपने अपने Email App में Sync disable कर दिया है So, आपको अपने एंड्राइड phone में Email मिलना बंद हो जायेंगे। अगर आपके Email Sync नहीं हो रहे है So, आप Check करके अपने Email app में Auto-Sync option को enable कर सकते है। App को उस वक़्त Automatic करना चाहिए जब आप कोई Mail search कर रहे हो या कोई new mail आया हो।

आप अपने Email App के Setting Menu से Auto Sync को enable कर सकते है So, चलिए जानती है की आप कैसे Automatic Email Sync Enable कर सकते हो सभी Emails के लिए ये Steps same होनी चाहिए :-

  • Firstly, अपने Email App (Gmail) को launch करे।
  • Secondly उपर Left-corner में 3 Horizontel Line पर Tap करे और Settings के option को select करे।
  • Thirdly, अगर आपके Phone में Multiple Email account है So, उनमे से एक account select करे।
  • Lastly, नीचे Scroll करे और Confirm करे की Sync Gmail या कोई Similar option enable है।

यदि Gmail sync enable है So, Check करे कि क्या आपके Device का Battery Saver Mode ON है तो इसे बंद कर दें। Battery Saver Mode Background Syncing को Disable कर देता है। Other then this, Battery Saver Mode को Disable करने के बजाय, Gmail open करे और Enable करने के लिए Auto-Synci is Off पर Tap करें।

2. Manually Email Sync करे(Sync problem in Gmail) :-

यदि किसी Reason से Automatic Sync work नहीं करे रहा है So, आपके फ़ोन में Manual Sync करने का option भी है। यह आपके Email app को आपके device में new Emails sync करने, Search और Download करने के लिए help करता है। यह option regular sync की तरह ही काम करता है Other then this आपको Manually Settings में जाना होगा और एक option पर Tap करना होगा।

Android पर अपने Email manually Sync करने के लिए :

  • Firstly, अपने Phone पर Settings open करे और Accounts को select करे।
  • Secondly, वह Email account को select करे जहां आपको Sync Problem हो रही है।