क्या आप जानते है
की MP4 फाइल के जरिये आपका वाट्स ऐप हैक हो सकता है, हैकर्स इन्फेक्टेड MP4 फाइल के जरिये वाट्सऐप यूज़र्स के
वाट्सऐप अकाउंट को हैक कर रहे है, जैसे ही आप इस फाइल पर क्लिक करते है कुछ सेकंड्स
में ही आपका वाट्स ऐप डाटा हैक हो जाएगा । यह MP4 फाइल खास तरीके से बनायीं गयी है, जिससे
की यह फाइल यूजर के फ़ोन में पहुचाते ही कोड एक्सीक्यूट कर लेती है और हैकर तक फ़ोन
का सारा डाटा पहुचा देती है ।
भारत की कंप्यूटर
इमरजेंसी रिस्पांस टीम (Cert-in) के सेंधमारी के इस तरीके को बेहद खतरनाक मानते
हुए
सारे वाट्स ऐप यूजर्स को वाट्स ऐप अपडेट करने की सलाह दी है ।
सारे वाट्स ऐप यूजर्स को वाट्स ऐप अपडेट करने की सलाह दी है ।
- टीम ने इस बग की पहचान CVE-2019-119-11931 के रूप में की है ।
- यह एंड्राइड और Ios दोनों तरह के डिवाइस को नुक्सान पहुचा सकता है ।
- वाट्स ऐप ने इससे निपटने के लिए सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है ।
- वाट्स ऐप ने कहा है की हम लगातार अपनी सिक्योरिटी बढ़ा रहे है ।
- भारत में वाट्स ऐप के लगभग 40 करोड़ यूजर्स है, कुछ दिन पहले NSO द्वारा बनाये गए पेगासस स्पायवेयर के कारण वाट्स ऐप सुर्खियों में था ।
- यह आरोप था की पेगासस स्पायवेयर के जरिये दुनियाभर के 1400 वाट्स ऐप को हैक किया गया था इसमें 120 करोड़ भारतीय यूजर्स थे ।
- पेगासस स्पायवेयर के कारण वाट्स ऐप पर सिर्फ एक मिस कॉल से ही आपके फ़ोन को हैक किया जा सकता है ।
तो
MP4 फाइल के जरिये अपने मोबाइल को हैक होने से बचाने के लिए अपने वाट्स ऐप को तुरंत
अपडेट करिए ।
0 टिप्पणियाँ