आजकल सभी के पास मोबाइल है बच्चे हो या बुजुर्ग और आज की युवा पीढ़ी तो इसके बिना रह ही नहीं सकती, और इन्टरनेट का इस्तेमाल भी सभी करते है ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी तब आती है, जब आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है क्युकी लगातार नेट चलने की वजह से आपको बैटरी चार्ज करने का ध्यान ही नहीं रहता ।
अगर आप चाहते है की आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी
से खत्म ना हो, तो बस इस आसान से तीन स्टेप्स को अपनाकर आप अपने मोबाइल की बैटरी
को लम्बे समय तक बिना चार्ज किये यूज़ कर सकते है ।
Also Read- इन्टरनेट के बिना यूं चलाये ऑफलाइन जीमेल
ऐसे बचे हानिकारक Mobile Radiation से
Also Read- इन्टरनेट के बिना यूं चलाये ऑफलाइन जीमेल
ऐसे बचे हानिकारक Mobile Radiation से
यह है वो आसान से तीन
स्टेप्स -
पहले
स्टेप की बात करे तो वो है आपके स्मार्ट फ़ोन की ब्राइटनेस । आप अपने फ़ोन की
ब्राइटनेस को कभी भी ज्यादा नहीं रखे क्युकी सबसे ज्यादा बैटरी फ़ोन की ब्राइटनेस
से ही खत्म होती है, आप अपने स्मार्ट फ़ोन की ब्राइटनेस को ऑटोमोड पर रखिये इससे इंडोर
और आउटडोर में आपको ब्राइटनेस कम या ज्यादा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और जब भी आप आउटडोर
में इन्टरनेट का यूज़ करेंगे तब स्क्रीन की ब्राइटनेस अपने आप एडजस्ट हो जाएगी और
बैटरी भी जल्दी खत्म नहीं होगी ।
![]() | |
|
तीसरे स्टेप की बात करे तो आप अपने फ़ोन को रेगुलर पैटर्न पर चार्ज करे । जैसे की अगर आपके फ़ोन की बैटरी 30 % से कम ना हो, तब तक चार्ज ना करे और अपने मोबाइल की बैटरी को 90% तक ही चार्ज करे । और अपने ओरिजिनल चार्जर से ही अपना मोबाइल चार्ज करे इससे आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ बढ़ेगी ।
![]() | |
|
Must Read-
0 टिप्पणियाँ