How to Turn Off Auto Update Android Apps:
Hello, दोस्तों Computershala की आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे आप कैसे अपने फ़ोन के एंड्राइड एप्प्स को ऑटोअपडेट होने से रोक सकते हो (How to Turn Off auto Update Android Apps) मोबाइल में जो भी आप काम करते हो वह किसी न किसी Apps से ही होता है जैसे कि आप अपने मोबाइल से फोटो लेना चाहते हो तो Camera App होना चाहिए Video देखने के लिए Video Player ऐसे ही बहुत सारे YouTube, WhatsApp जैसे App को हर रोज़ आप अपने मोबाइल में use करते हो। यह आपके मोबाइल में Installed होते है । मोबाइल में Apps अच्छे से काम करें और उन्हें कुछ ज्यादा. बेहतर बनाने के लिए हर Apps में कुछ न कुछ बदलता रहता है । अपने मोबाइल Apps को समय समाय पर Update करना बहुत ही important है So, इसलिए आपको Mobile App Update से related Massage भी आते रहते ।
Apps का automatically अपडेट होना Google Play Store का एक बहुत अच्छा feature है । because, यह Confirm करता है कि आपका device हमेशा आपके Apps के best, सबसे Secure और latest version पर चल रहा है। However, अगर आप सीमित मोबाइल डेटा योजना (limited mobile data plan) पर हैं So, यह आपको महंगा पड़ सकता है और कुछ मामलों में, आप यह जानना चाहेंगे कि अपडेट करने से पहले आपके favorite apps में क्या change होगा
अगर आप यह tips को अपनाना चाहते हैं तो Google Play Store में ऑटो-अपडेट बंद करना चाहते है so, आइए देखें कि यह कैसे करना है।
How to turn off Automatic Updates (आटोमेटिक अपडेट कैसे बंद करें) :
आप कुछ आसान Steps में Play Store ऑटो-अपडेट को Disable कर सकते हैं। So, आपके पास अपने मोबाइल data को save करने के लिए वाई-फाई Connection के लिए ऑटो-अपडेट को Banned करने का option होगा।
- Play Store open करे और ऊपर Right corner में अपनी Profile image पर tap करें।
- Settings में जाएं, Network Prefrence sselect करे, और Auto update Apps पर जाएं।
0 टिप्पणियाँ