Storage Space Running Out कैसे करे Solve ? | Computer Shala:
Hello, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपने phone का storage full से बचा सकते हो (Storage is full ?) अगर आप भी Android Phone या Smarrtphone का use करते है So, आपके phone में भी कभी कभी न कभी स्टोरेज स्पेस रनिंग आउट (Storage Space Running Out) का notification आया ही होगा। जिसकी वजह से आप भी परेशान होते हो और इस Problem को solve नहीं कर पाते हो (Android Storage space running out) क्या आपने कभी सोचा है की ये Message क्यों show होता है भले ही आप अपमी सभी चीजों को ठीक रख कर भी phone में storage खाली रखते हो।
Well, इसका आपके Phone या Phone के SD Card (Memoray Card) से कोई लेना देना नहीं है। अगर आपके Device में storage full होने का message आता है So, ऐसा इसलिए हो रहा है because आपके device की RAM (Random Access Memoray) full हो गई है। ज्यादातर Android Phone में SD Card का कोई option नही होता है so, इसलिए User को यह Notification मिलता है Because, सभी Data Phone Memoray Storeहो जाता है So, Phone में कुछ Space खाली करने के लिए Photo, Videos और Files को Delete करके भी भी RAM में Space बढा सकते है।
आज के इस Article में हम आपको बताएँगे की Android पर “Storage Space Running Out” Problem को कैसे ठीक किया जाए because, कम Storage की वजह से आप Future में आने वाले photos को download नहीं कर पाएंगे और कम storage आपको दुसरे Apps को update करने से भी रोकेगा।
आप इन Problems को सिर्फ 3 Steps में Follow कर सकते हो So, चलिए जानते है उन steps के बारे में :-
1. Internal Storage से Unecessary Data Remove करके RAM Clear करे :
Phone के Internal Storage में user Data, Cache Data, और App Data होता है अगर आप इन तीनो Data को manage करते है So आप “Storage Space Running Out” के इस error Message से बच सकते है।
नीचे दिए गए steps को follow करे:
0 टिप्पणियाँ