How to Unlock Android without Password | Try this Tricks
अगर आप अपने Phone का Password भूल जाते है So, password बार- बार enter करने से आपका Phone Lock हो सकता है और Android Unlock नहीं कर पाते।
How to Unlock Android without Password | Try this Tricks

Computer Shala कि आज की Post में हम आपको बताएँगे आप कैसे अपने Android को Unlock कर सकते हो वो भी उस Situation में जब आपको Password याद नहीं आ रहा हो (How to Unlock Android without Password) । Smart Phone में Screen Lock आपके Device की सारी Information को Priavte रखने का Best और Imporatnt तरीका है वो भी उस वक़्त जब आपके Phone में Personal , Professional और Financial-Inforamation होती है, पहले Mobile को Lock करना एक Option था But, आज यह एक आवश्यकता बन गया है।

अगर आप अपने Phone का Password भूल जाते है So, हो सकता है password बार- बार enter करने से आपका Phone Lock हो सकता है (how to unlock mobile without password)। अगर आप device के Password का backup लेते है तो हो सकता है ऐसे में आपके device से Data Format करना पड़े जिसमें ज्यादा Risk होती है। Android आपको आपके Device के लिए कितने भी Digits का Pin Choose करने देता है अगर आप 4 या 6 Digit Pin को याद कर रहे है So, Firstly ये याद कर ले कि Actual में वो pin 6 digit की थी या उससे कम या ज्यादा Digits की थी But, अगर आप वास्तव में अपना Password भूल गए है So, यहाँ पर हम आपको कुछ Tricks बताएँगे जिससे आप अपना Device Unlock कर पाएंगे (How to unlock a phone when you forgot the password or pin)

Tricks to Unlock Android without Password :-

1. Unlock Android with Smart Lock (स्मार्ट लॉक से अनलॉक करे):

Smart Lock एक Android feature है जो आपके device की Lock Screen Manage करता है। आपको Smart Lock को Apply करने के लिए अपने device में Settings में जा कर (Settings > Security > Smart lock) Apply करना होगा (ज्यादातर phone में ), और Samsung Phone में (Settings > Lock Screen > Smart Lock) में जा कर Apply कर दिया होगा However, आपने Pin भूल जाने के पहले Set कर दिया होगा।

Smart Lock को Open करने के लिए आपको आपका Current Password Enter करना होगा then , आप password के बिना अपने Android को Unlock करने के लिए नीचे दिए 5 Option को Choose कर सकते है :

  • On- Body Detection : यह Feature phone के Accelerometer का use करता है जिससे device यूजर के touch या Movement का पता लगाने पर ही Unlock होता है जब Device किसी तरह का Touch या movement Trace नहीं करेगा So, यह Automatic Lock हो जायेगा अगर आप इसे Unlock करते है So, यह अब तक दुबारा Lock नहीं होगा जब तक आप इसे पकड़े रहेंगे या अपनी Pocket में रखेंगे और जैसे आप इसे नीचे रखेंगे यह तुरंत ही lock हो जायेगा
  • Trusted- Places : अगर आप इस Feature को use करते है So, आपको trusted Place को Add करने के लिए कहेगा That means, आप जिस भी place को Add करेंगे वहां पर पहुँचते ही आपका Phone Automaticaly Unlock हो जायेगा इसी तरह आप जितने भी trusted Place को Add करेंगे उतनी जगह आपका Phone Automatically Unlock हो जायेगा

Also Read : How to Charge Mobile Fast | 10 Best Ideas

  • Trusted Device : इस Feature से आप आपके phone को किसी और Device से भी Android lock या unlock कर सकते है। Suppose, आपने अपने Phone को Watch से Connect किया है और आप अपना phone कहीं भूल गए हो और Watch आपके पास ही है So, आपका Phone खुद ही Lock हो जायेगा। इस Feature में आप आपने Trusted Device को Add कर सकते है।
  • Trusted Face : इस Feature में आप अपने face या किसी दुसरे के face को Add करके भी Phone को Unlock कर सकते है।
  • Voice- Match : इस Feature में आप अपनी Voice Add कर सकते है जब भी phone आपकी Voice सुनेगा So, Android खुद ही Unlock हो जायेगा। For this, आपको कोई भी Particular Setting Add करना होगा।

अगर आपने अपने Phone के Password को भूलने के पहले ही इनमे से कोई एक या अधिक Option set कर दिए थे So, आप इसका use करके अपने Android phone को Unlock कर सकते है।

However, आप अपना Current Password enter किये बिना Smart Lock या Password Settings को Change नहीं कर सकते है So, इसके बावजूद भी आपको अपने Phone को Factory Reset करने की आवश्यकता हो सकती है But, कम से कम आप उपर दिए गए Tips से अपने Data का Backup ले सकते है।

2. Options for Samsung device (सैमसंग डिवाइस के लिए विकल्प) :

अगर आप Samsung device का इस्तेमाल कर रहे है तो ये आपके लिए एक बहुत बड़ा “+” point है Because, यहाँ पर Company आपको Lock Code Reset करने के कुछ तरीके Provide करती है जैसे :-

Using Backup PIN (Only in Android older Versions) :

अगर आपके पास Android 4.4 Kitkat या इससे पहले का पुराना Samsung Phone है So, हो सकता है की आपने एक Backup Pin Set किया होगा password या pattern गलत होने पर नीचे दिए गए Steps को Follow करे :

  1. अगर आपको Pin याद है So, Backup Pin पर Tap करे।
  2. Then, अपना Pin Code Type करे फिर Done पर Tap करे।
  3. Lock Screen Pattern को Reset करने के लिए Screen Unlock Setting को फिर से Redirect करे....Click for more How to Unlock Android without Password