Common Laptop Computer problems
Hello, दोस्तों Computer Shala की आज कि Post मे हम आपके लिये लाये है, आपके Computer और Laptop मे होने वाली आम समस्याए जिन्हे आप खुद ही Solve करने लग जायेगे | जैसा कि आज-कल हर किसी को Computer या Laptop चलाने मे कुछ न कुछ दिककत देखने के लिये मिल रही है। Technology जहाँ User के लिए कुछ नए Features ला रही है वही इनकी कुछ समस्याए भी ला रही है पर कुछ ऐसी Tips है जिनसे आप इन सभी Problem का Solution खुद कर सकते हो । (Common Laptop Computer problems)
भले ही आपको लगता है की आपका Computer या लैपटॉप Stable और Secure है। But एक आम Computer में बहुत सारी Problems हो सकती है जैसे की hardware fail होना, Message Error होना या कई बार सिर्फ एक Cable के Loose हो जाने की वजह से भी Problems हो सकती है
So चलिए हम देखते है की हम हमारे Problem कैसे Solve करे ।
Trouble shooting Problems of Computer (Common Laptop Computer Problems)
1. Slow Computer / Laptop(Computer / Laptop का धीरे चलना):
ये सभी User की एक बहुत आम समस्या है। जिसे हर कोई परेशान रहता है जैसे की आप जानते ही हो की जब हमने New Computer/ Laptop लिया था तब यह बहुत अच्छे से काम कर रहा था। But वक़्त के साथ-साथ ये Slow हो गया। File Folder को Open करने के लिए ज्यादा Time लगना, Boot होने के लिए ज्यादा Time लगना, Internet Surfing करने में ज्यादा Time लगना, User के Action को करने में ज्यादा Time लगाना या किसी और टास्क को करने में ज्यादा Time लगना जैसी Problems Users Face करना पड़ रही है।
Computerकी Speed बढाने के लिए हमारी एक पोस्ट अलग से बनी हुई है जिसे आप देख सकते है उस पोस्ट में आपको Solution मिल जायेगा ।
Also Read: How to Increase Computer Speed | कंप्यूटर की speed कैसे बढ़ाए
2. The Computer Won’t Turn on (Computer Start नहीं होना):
कई बार ऐसा होता है जब हम Power Button को Press करते है फिर भी कुछ नही होता यह Problem किसी भी User को बुरा Feel करवा सकती है ऐसे में 2 Condition हो सकती है :
A. Computer Shows no Light (Computer कोई Light नही दिखा रहा):
बहुत बार User को देखने के लिए मिलता है की उनके Computer/ Laptop On नहीं हो रहा है न ही Computer Cabinet के सामने कोई Light On हो रही है। इसके अलावा Cabinet का Fan भी Run नही हो रहा है |
So हो सकता है यहाँ कोई Cord ढीला हो गया है या फिर Power Supply ख़राब हो चूका है।
- Firstly, ये Confirm कर ले की सारे Plug उनकी Socket में अच्छे से लगे हुए है।
- Secondly, Power Cord को Check करे की वह कही से Damage या टूटी हुई तो नहीं है।
- अगर दोनों Steps में सब कुछ ठीक है तो Power Voltage की कमी हो सकती है Power की सप्लाई (SMPS) को Check करे।
B. Computer starts but Monitor remain blank (Computer start होता है लेकिन Monitor blank रहता है) :
Next Situation में Computer Start तो होता है Cabinet की Light और Fan दोनों Start होते है , But Monitor की Screen On नहीं होती और न ही PC Boot होता है।
इस Problem को TroubleShoot करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करे :- Read More
0 टिप्पणियाँ