How To Use WhatsApp On Computer
अगर आप अपने लैपटॉप या
कंप्यूटर पर काम कर रहे है और उसी टाइम यदि किसी का
WhatsApp मेसेज आ जाये तो आपको सब काम छोड़ कर पहले फ़ोन उठाना पड़ेगा फिर
अपने लैपटॉप या
कंप्यूटर से चला सकते है |
- आपको अपना Browser (Chrome, Internet Explorer ) ओपन करना है और उसमे इस https://web.whatsapp.com वेबसाइट को ओपन करना है |
- ओपन करने के बाद आपको web –page में एक QR code दिखाई देगा
- अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन में whatsapps ओपन करना है
- Whatsapps के राईट कार्नर में तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है और whatsapps web वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है
- अब आपको अपने मोबाइल को कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉइंट करना है और QR code को स्कैन करना है,स्कैन करते ही आपका whatsapps कंप्यूटर में चालू हो जायेगा |
0 टिप्पणियाँ