How to Attach File in Gmail from Mobile in Hindi
मोबाइल से Gmail पर File कैसे Attach करे जानिए हिन्दी में

  • सबसे पहेले Gmail account में Login करेंगे (हमारी पिछली पोस्ट में हम सिख चुके है कैसे Login करना है... देखने के लिए यहाँ क्लिक करे)
  • Login करने के बाद हम देखेगे की स्क्रीन में निचे कार्नर में एक pen का icon होगा उसे क्लिक करेंगे |
  • यहाँ हम देखेगे की Compose window open हुई है, उसमे सबसे पहले लिखा है From वहाँ आपका email id दिया हुआ है |
  •  अब उसके निचे लिखा है To, यहाँ आपको वो email id लिखना है जिस id पर आपको email भेजना है |
  • अब उसके निचे लिखा है Subject जिसका मतलब होता है विषय तो यहाँ आपका email किस विषय में यहाँ लिखेगे | 
  • अब निचे एक बॉक्स दिया है जहा आपको आपका massage टाइप करना होगा जो आपको भेजने है |
  •  अब ऊपर एक Attach का सिग्न होगा उसे क्लिक करेंगे तो वहाँ दो option दिखाई देंगे Attach File और Insert from Drive |
  • यहाँ Attach File option पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल का Storage होने लगेगा वह से जो file, image, audio या video आप attach करना चाहते है कर सकते है |
  • अब आप देखेंगे की जो file आपने select किये थे वो mail के साथ Attach हो गयी है |
  • यहाँ आप Gmail account के लिए 20 MB तक का डाटा और Non-Gmail Account के लिए 25 MB तक का डाटा Attach कर सकते है |