How to Remove or Sign out Gmail Account from Mobile in Hindi
मोबाइल से Gmail Account को कैसे हटाये जानिए हिन्दी में

  • हमारे Mobile में एक गूगल (Google) नाम का फोल्डर होगा जिसमे Google की सभी apps होती है उसे open करेंगे |
  • उस फोल्डर में Google की सभी Apps दिखाई देगी जिसमे से हमें Gmail पर click करना होगा |
  • उसके बाद एक पेज open होगा जिसमे ऊपर कार्नर में तीन लाइन दिखेगी उसे क्लिक करेंगे |
  • अब निचे स्क्रॉल करेंगे तो हम देखेंगे वह एक setting option होगा उसे select करेंगे |
  • Setting में हमें वो Gmail Accounts दिखाई देंगे जो पहले से add है, उनमे से हमें उस account को select करना होगा जिसे हमें delete / remove करना है |
  • उसके बाद ऊपर कार्नर में तीन डॉट दिखाई देंगे उस पर क्लिक करेंगे तो Manage accounts का option आएगा उसे select करेंगे |
  • अब Sync विंडो open होगी जिसमे Google पर क्लिक करेंगे, उसके बाद निचे जो more का option दिया है उसे क्लिक करेंगे to Remove account दिखेगा उसे क्लिक करेगे|
  • अब एक confirmation बॉक्स open होगा, अगर आप कन्फर्म है select किया हुआ account remove करने के लिए तो remove account की बटन पर क्लिक करेगे |
  • अब select किया हुआ account मोबाइल से remove हो गया है |

यहाँ हमने सिखा की किस तरह मोबाइल से Gmail account हटाते है, हमारे अगले पोस्ट में आप देखेगे की मोबाइल से Email कैसे भेजे |
अगर आप विडियो द्वारा देखना चाहते है कि Mobile से Gmail Account कैसे हटाये तो निम्न लिंक पर click करे